
फोटो: Solar Reviews
मंजू नाथ ने पत्नी संग मिलकर बनाया इको-फ्रेंडली घर
मंजू नाथ और उनकी पत्नी गीता ने बेंगलुरु में इको फ्रेंडली घर बनाया है। इस घर में बिजली-पानी के साथ, सब्जियां उगाने के लिए भी वे प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करते हैं। ईंट-पत्थरों से बना ये घर पूरी तरह से सोलर-पावर से चलता है। हर साल दोनों मिलकर हजारों लीटर बारिश के पानी के साथ बिजली की भी बचत करते हैं। साथ ही घर से निकले कचरे के इस्तेमाल से खाद बना वें तरह-तरह कि सब्जियाँ भी उगाते हैं।