
फोटो: The Straits Times
म्यांमार में एक वर्ष बाद चुनाव का होगा आयोजन, पूरे साल लागू रहेगा आपातकाल
म्यांमार में सेना ने सत्ता पर अपना कब्ज़ा कर लिया है और अब नई सरकार के चयन के लिए चुनावों का आयोजन करने जा रही है। सेना ने कहा है की, ''अभी देश में एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति लागू है, और इसे हटाए जाने के बाद चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।'' म्यांमार में चुनाव हो जाने के बाद चुनी गई नई सरकार को सेना सत्ता का हस्तांतरण करेगी। बता दें की सेना ने स्टेट काउंसलर, राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है।