
फ़ोटो: HT Tech
Oppo 8 Reno Series को जल्द भारतीय बाजार में किया जाएगा लांच
Oppo 8 Reno Series को कंपनी oppo ने भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro शामिल है। Oppo ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में बेहतर वीडियो और फोटो के लिए MariSilicon X चिप मिलेगा। MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 50MP का मेन कैमरा इसके साथ फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।