
फोटो: Navbharat Times
पाकिस्तान में फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में आर्थिक संकट से निपटने के प्रयास में, पाकिस्तान सरकार ने आज प्रभावी पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदा कीमतों में संशोधन किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 12.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब, प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतें PKR 272.00, हाई स्पीड डीजल PKR 280 और मिट्टी के तेल की कीमत PKR 202.73 होगी। पाकिस्तान आर्थिक संकट, पिछली गर्मियों की विनाशकारी बाढ़ और हाल ही में हिंसा में वृद्धि से उपजी अस्थिरता से जूझ रहा है।