
फोटो: FREEPRESS JOURNAL
पूर्व महिला क्रिकेटर श्रवन्ती नायडू की मां का कोरोना से निधन
पूर्व महिला क्रिकेट केएस श्रवन्ती नायडू की मां एस.के सुमन का मई 22 को निधन हो गया। वे काफी दिनों से आईसीयू में भर्ती थी। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने उनके इलाज हेतु 6.77 लाख रुपए भी डोनेट किया है। उनके पिता भी कोरोना से जूझ रहे हैं। बीसीसीआई के पूर्व कन्वेनर एन विद्या यादव ने यह जानकारी साझा की है। श्रवन्ती ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी।