
फोटोः The Guardian
फेसबुक ने किया म्यांमार सेना का फेसबुक पेज डिलीट
सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ने म्यांमार की सेना द्वारा चलाए जा रहे फेसबुक पेज ‘टैटमाडौ ट्रू न्यूज़ इन्फॉर्मेशन टीम’ पेज को हिंसा भड़काने के लिए डिलीट कर दिया है। म्यांमार में सेना के अधिग्रहण के विरोध में हज़ारों लोग सड़को पर आये हुए है और लोकतान्त्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू की और उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के अन्य सदस्यों की रिहाई की मांग कर रहे है। म्यांमार में आंदोलन कर रही भीड़ पर सुरक्षाबलों द्वारा खुली फायरिंग हुई जिसमे दो लोग मारे गए।