
फोटो: The Indian Express
फिल्म ‘रूही’ को पहले हफ्ते में मिला साढ़े 16 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की लगातार चौथी हिट और साल की पहली मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म ‘रूही’ ने पहले हफ्ते में फिल्म की लागत की आधी वसूली कर ली है। जिससे फिल्म के निर्माताओं के साथ कलाकारों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अब तक का कलेक्शन करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म निर्माताओं के अनुमान के मुताबिक फिल्म ‘रूही’ ने पहले दिन में 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।