फोटो: Gadgets360
रिलीज हुआ राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भीड़’ का टीजर
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म भीड़ का टीजर आज जारी कर दिया गया है। टीजर में फिल्म की कहानी कोराना महामारी और लॉक डाउन के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ रही है। फिल्म भीड़ को अभिनव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि के अलावा पंकज कपूर और दिया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाएं निभाते नज़र आएंगे। बता दें कि फिल्म को मार्च 24 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।
Tags: Rajkumar Rao, Bhumi Pednekar, Film Bheed, teaser released
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: koimoi
"Guns and Gulaabs" का टीजर लॉन्च, राजकुमार राव व दुलकर सलमान निभा रहे मुख्य किरदार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव व दुलकर सलमान की आगामी वेब सीरीज "Guns and Gulaabs" का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में 90 के दशक का दौर दिखाया गया है। अभिनेता राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर पोस्ट किया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह एक क्राइम थ्रिलर वेब… read-more
Tags: Rajkumar Rao, Dulquer Salman, Guns and gulaabs, teaser
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: The Indian Express
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का ट्रेलर जारी
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसमें राजकुमार की एक अलग ही साइड देखने को मिल रही है। इस फिल्म में राजकुमार एक स्ट्रिक्ट और गंभीर पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे जो अपने अतीत की वजह से किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। इसके अलावा साथ में शानू कुमार और रोहन सिंह जैसे नए कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।
Tags: Rajkumar Rao, film, trailer, Launch, The First Case
Courtesy: Amar ujala
फोटो: SRG Blog
नेटफ्लिक्स सीरीज गन्स एंड गुलाब में दिखेंगे राजकुमार राव, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की नई सीरीज गन्स और गुलाब का फर्स्ट लुक मार्च 22 को जारी हुई है, जिसने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज में राजकुमार 90 के दशक के कुल में नजर आ रहे हैं, जो बिलकुल क्लासिक दिख रहा है। राजकुमार पहली बार ऐसा किरदार निभा रहे है। फिल्म स्त्री जैसी हिट देने वाली राजकुमार और डीके की जोड़ी से दर्शकों को… read-more
Tags: Rajkumar Rao, Bollywood, Netflix Series, Netflix
Courtesy: NDTV News
फोटो: India Forums
नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले यू-ट्यूबर पर भड़के राजकुमार राव, बोले- यह अस्वीकार्य
पारस सिंह उर्फ बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक निनॉन्ग एरिंग पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें लुधियाना से अरेस्ट कर लिया गया है। बंटी ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर निनॉन्ग को चाइनीज कहा था। राजकुमार राव ने स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक के एक पोस्ट को शेयर कर बंटी की इस टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है। यू-ट्यूबर बंटी के खिलाफ ईटानगर में एक केस भी दर्ज किया गया था।
Tags: Arunachal Pradesh, Rajkumar Rao, Racism, Indian YouTuber
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Samacharnama
फिल्मफेयर 2021: इरफान खान को सम्मान मिलते ही छलक आये उनके बेटे की आँखों से आंसू
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को उनके शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 में जब उनका जिक्र हुआ तो इरफान के बेटे बाबिल अवॉर्ड लेते समय अपने पिता को याद करते हुए भावुक होकर रो पड़े। कलर्स चैनल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें राजकुमार राव की आवाज थी। इसमें इरफ़ान खान को भावुकता से याद किया गया, इस वीडियो को देखने के बाद इरफान के बेटे बाबिल रो पड़ते हैं और वहाँ मौजूद सभी सेलेब्स की आंखों में… read-more
Tags: Irfan Khan, babil khan, Filmfare, Film Awards, Rajkumar Rao, Tribute
Courtesy: India Tv
फोटो: The Indian Express
फिल्म ‘रूही’ को पहले हफ्ते में मिला साढ़े 16 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की लगातार चौथी हिट और साल की पहली मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म ‘रूही’ ने पहले हफ्ते में फिल्म की लागत की आधी वसूली कर ली है। जिससे फिल्म के निर्माताओं के साथ कलाकारों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अब तक का कलेक्शन करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म निर्माताओं के अनुमान के मुताबिक फिल्म ‘रूही’ ने पहले दिन में 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Tags: Film Roohi, Rajkumar Rao, Box office collection, Bollywood
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Indian express
अपनी फ़िल्म रुही की टिकट बेचते नज़र आए अभिनेता राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव की नई फिल्म "रूही" सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है और इसके टिकट बेचने का जिम्मा भी उन्होंने खुद ही उठा लिया है। दरअसल मार्च 11 के दिन दिल्ली के एक स्थानीय सिनेमाघर में राजकुमार राव पहुंचे और टिकट काउंटर पर टिकट बेचने वाले बन गये। उन्हें ऐसा करते देख दर्शक भी हैरान रह गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस काम की कई लोगों ने तारीफ भी की। बता दें कि रूही फ़िल्म में जान्हवी कपूर व वरुण शर्मा भी लीड रोल में है।
Tags: Ruhi, new movie, Rajkumar Rao, Movie Theatre
Courtesy: Aajtak