
फोटो: 91 mobile
Redmi ने लॉन्च किया 120W चार्जिंग फीचर के साथ "Xiaomi 12 Pro 5G"
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने कई नए फीचर से लैस अपना नया 5G स्मार्टफोन Xiaomi 12 pro 5g भारत में लॉन्च किया है। MIUI 13 अपडेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। वहीं,कंपनी ने फोन की कीमत 62,999 रुपए से लेकर 69,999 रुपए तक तय की है। हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के साथ फोन पर 3999 रुपए तक की छूट भी मिल रही है।