
फोटो: DAINIK JAGRAN
सेंसेक्स में 983 अंक गिरावट से शेयर बाज़ार में हुई हलचल
एचडीएफसी के अलावा दूसरी कंपनियों के शेयर गिरने से शेयर बाज़ार काफी लुड़क गया। सेंसेक्स 983.58 यानी 1 फीसदी घटकर 48,782.36 पर रुक गया। निफ्टी में 1.77 फीसदी की गिरावट हुई। कंपनियों में कोटक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में काफी गिरावट हुई। ओएनजीसी, कोल इंडिया, डिविस लैब्स, ग्रासिम और आईओसी के शेयर कुछ अंक चढ़कर बंद हो गए। वहीं फार्मा इंडेक्स में एक फीसद की तेजी हुई।