
फ़ोटो: Ndtv.com
शहादत दिवस को किसान संगठन निकालेंगे कैंडल मार्च, 18 फरवरी को होगा रेल रोको अभियान
किसान आंदोलन को नई रूपरेखा देने फरवरी 10 के दिन बुलाई गई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कुछ नए फैसले लिए गए हैं। किसान संगठनों से फैसला किया है कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में 14 फरवरी को देश भर में कैंडल मार्च निकालेंगे। आंदोलन की ताकत और बढ़ाने के लिए फरवरी 18 के दिन किसान देश भर में रेल रोको अभियान को भी अंजाम देंगे। बता दें कि रेल रोको अभियान से पूर्व किसान भारत बंद करने जैसे हथकंडे अपना चुके हैं।