
फोटोः ZEE News
सूरज से निकले सौर तूफान के कारण 3 दिनों तक धरती पर खतरा
पृथ्वी की ओर वाले सूरज के हिस्से में अक्टूबर 28 को एक बड़े विस्फोट के कारण सौर तूफान यानी कोरोनल मास निकला है। इसी कारण कुछ समय के लिए दक्षिण अमेरिका में रेडियो ब्लैक आउट हुआ था। वैज्ञानिकों के अनुसार दुनिया के कुछ हिस्सों में अक्टूबर 29 और 31 को रेडियो फ्रिक्वेंसी के अवरोधित होने की आशंका जताई जा रही है। NASA के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी के मुताबिक यह शक्तिशाली सौर तूफान है।