
फ़ोटो: Hindustan Times
Tata Motors खरीदेगी Ford India का साणंद प्लांट, बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट के संभावित अधिग्रहण के लिए सोमवार को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते में फोर्ड इंडिया की जमीन और बिल्डिंग, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मशीनरी के साथ ही सभी इलिजिबल इम्प्लॉइज का ट्रांसफर शामिल है। Tata Motors की एक सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) अपने व्हीकल्स के उत्पादन के उद्देश्य से इस यूनिट को तैयार करने के लिए इसमें नई मशीनरी और इक्विपमेंट लगाने में निवेश करेगी।