
फोटो: Time Magazine
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'भारतीय कोरोना स्ट्रेन' को चिंताजनक श्रेणी में रखा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के भारतीय स्वरुप बी-1617 को चिंताजनक श्रेणी में रखा है। डब्लूयएचओ से संबंधित डॅा मारिया वैन ने बताया कि वायरस के इस स्वरुप को ध्यान में रखकर विभिन्न दलों के बीच चर्चा हुई और उनकी इसपर नजर बनी है। इसके साथ ही भारत में मौजूद वायरस के अध्ययन पर भी उनकी नजर भी हुई है। बता दें, मई 10 को देश में कुल कोरोना के 3,66,161 मामले सामने आए हैं।