
फोटो: India Tv News
व्यापारियों ने किया 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
देश भर के व्यापारियों ने 26 फरवरी को जीएसटी में व्यापक सुधार की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। यह फैसला नागपुर में कैट के दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में लिया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार "गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्यापक सुधार की जरूरत है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।" कैट के मुताबिक भारत बंद का समर्थन तमाम प्रदेशों के व्यापारियों के संगठन के साथ ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी दिया है।