फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
विमल पान मसाले के एड को लेकर अजय देवगन ने दिया बयान
अभिनेता अजय देवगन ने विमल पान मसाले के विज्ञापन को लेकर उठ रहे फैंस के सवालों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा-जब आप कोई विज्ञापन करते हैं तो ये आपकी व्यक्तिगत चॉइस है। मैं मानता हूं कि दिक्कत ऐड में नहीं है। अगर कोई चीज इतनी गलत है तो फिर वो बिकनी नहीं चाहिए ना। लोग उसे खरीद ही क्यों रहे हैं। बता दें एड को लेकर अजय देवगन टिप्पणी पर हो रही थी के वो गुटखे को बढ़ावा देते है।
Tags: Ajay Devgn, Vimal, Advertisements, Bollywood
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Shivano
ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ऐड से वापस लिया अपना नाम
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद कमल पसंद के विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लिया है। अभिनेता ने विज्ञापन की फीस भी वापस कर दी है। दरअसल, अभिनेता को कमला पसंद का ऐड करने पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, तथा नेशनल एंटी टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी एक्टर से ऐड से अपना नाम वापस लेने की रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद अभिनेता ने ऐड से अपना नाम वापस ले लिया।
Tags: Amitabh Bachchan, Anti-tobacco organization, Pan Masala, Advertisements
Courtesy: E24 Bollywood
फोटो: DigitPatrox
20 ब्रांडस पर कानूनी कानूनी कार्रवाई करेंगी पीवी सिंधु
ओलंपिक स्पर्धा में लगातार दो बार पदक जीतने वाली भारत की अकेली खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 20 ब्रांड्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह ऐसे ब्रांड हैं जिन्होंने उनकी अनुमति के बगैर उनके नाम व उनकी छवि को अपने विज्ञापनों में दर्शाया है। इनमें हैप्पीडेंट, पान बहार, यूरेका, एमजी मोटर्स, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, समेत कई बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। पीवी सिंधु ने इनमें से कुछ को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है।
Tags: PV Sindhu, Brands, Legal Notice, Advertisements
Courtesy: Legend News