फ़ोटो: News18
हिंदुस्तान मोटर्स जल्द लाएगी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन, एम्बेसडर दिख सकती है इलेक्ट्रिक अवतार में
एंबेसडर निर्माता हिंदुस्तान मोटर्स कथित तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भारत में वापसी करना चाह रही है। भारत की पहली कार निर्माता, हिंदुस्तान मोटर्स, ईवी उद्योग की एक यूरोपीय ऑटो कंपनी के साथ मिलकर अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा करना चाह रही हैं। हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोपीय ईवी निर्माता के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हिंदुस्तान मोटर्स की 51% हिस्सेदारी होगी और यूरोपीय ब्रांड के पास शेष 49% हिस्सेदारी होगी।
Tags: Hindustan Motors, EV, electric, Ambassador
Courtesy: Jagran
फोटो: ThePrint
आतंकी संगठनों से रिश्ते मजबूत कर रहा अलकायदा, यूएन में बोला भारत
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने जनवरी 18 को ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल के सम्मेलन में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकि समूहों के साथ पूरी ताकत से निपटना चाहिए। अलकायदा के इन संगठनों के साथ रिश्ते मजबूत हो रहे है। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस ने अपनी रणनीति बदलते हुए अफ्रीका और एशिया में विस्तार पर ध्यान दे रहे है। वो सीरिया और इराक में भी अपनी मजबूत पैठ बनाने की कोशिश में है।
Tags: United Nations, Ambassador, India
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: BHN News
बलूचिस्तान के होटल में बम विस्फोट से 4 की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक होटल की पार्किंग में अप्रैल 21 को हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हैं। इस धमाके की पुष्टि बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक ने की है। जिस होटल में ब्लास्ट हुआ, वहाँ चीनी राजदूत अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ठहरे हुए थे। फिलहाल घटना की जांच के लिए होटल परिसर को बंद कर आतंकवाद निरोधक विभाग को तैनात कर दिया गया है।
Tags: Pakistan, Balochistan, blast, HOTEL, parking, Chinese, Ambassador
Courtesy: Amar Ujala