Anna Hazare

फ़ोटो: india.com

कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, अन्ना हजारे को कहा समाजद्रोही, महाधूर्त और बेईमान

कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद उदित राज ने आंदोलनजीवी अन्ना हजारे के लिए अपशब्दों के प्रयोग किया है व उन पर बड़ा आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में अन्ना को महाधूर्त बताते हुए उदित राज ने लिखा -"अन्ना हजारे समाज सेवी नहीं समाज द्रोही हैं। बीजेपी के कहने पर यूपीए सरकार पर 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जो गलत साबित हुआ। इस बेईमान इंसान को माफी मांगनी चाहिए।'' 

गुरु, 01 सितंबर 2022 - 08:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anna Hazare, Udit raj, Indian National Congress, Tweets

Courtesy: Live hindustan

kejriwal and anna hazare

फोटो: Scroll.in

शराब नीति पर अन्ना हजारे ने केजरीवाल को लताड़ा, कहा- आपकी कथनी और करनी में फर्क

दिल्ली की शराब नीति पर अब समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को बर्बाद करने, महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई, जो आपकी कथनी-करनी में फर्क का उदाहरण है। अन्ना हजारे ने 10 वर्षों पूर्व शुरू हुए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उस आंदोलन की दिशा में काम होता तो ऐसी शराब नीति कभी ना बनती।

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Arvind Kejriwal, Delhi CM, Anna Hazare, Activist Anna Hazare

Courtesy: AajTak News

Anna Hazare

फोटो: The Indian Express

महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे ने टाला अनशन

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपने अनशन को स्थगित कर दिया है। अन्ना हजारे फरवरी 14 से सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ प्रस्तावित भूख हड़ताल को सरकार से जवाब मिलने के बाद टाल दिया है। अन्ना सरकार द्वारा दुकानों और सुपरस्टोर में शराब बेचने के फैसले के खिलाफ अनशन करने का फैसला किया था। सरकार ने आश्वासन दिया का नीति लागू करने से पहले लोगों का भी मत लिया जाएगा।

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, Maharashtra Government

Courtesy: India TV

Anna Hazare Warns Of Indefinite Hunger Strike Against Maharashtra Governments

फोटो: The Wire

सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स पर शराब की बिक्री के खिलाफ फरवरी 14 से अनिश्चितकालीन अनशन पर जायेंगे अन्ना हज़ारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने फरवरी 9 को घोषणा करते हुए कहा कि, वह सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स पर शराब की बिक्री की अनुमति देने वाली अपनी नीति को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे। हजारे ने फरवरी पांच को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजकर सरकार की आबकारी नीति को वापस लेने का आग्रह किया था। 

बुध, 09 फ़रवरी 2022 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, wine at supermarkets policy

Courtesy: Enavabharat

Anna hazare

फोटो: The New Indian Express

अन्ना हजारे महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ करेंगे अनशन, उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख शराब नीति में बदलाव करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर अन्ना ने आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी है। अन्ना हजारे राज्य सरकार के उस फैसले के खिलाफ हैं जिसमें सुपरमार्केट आदि में वाइन बेचने की अनुमति दी गई है। अन्ना का कहना है कि ये शराब नीति बेहद खतकनाक है जिससे युवाओं में नशे की लत पैदा हो सकती है।

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Maharashtra, Anna Hazare, Protests

Courtesy: AajTak News

Anna hazare

फ़ोटो: Getty Images

भाजपा नेताओं ने अन्ना को मनाया, अब नहीं करेंगे आमरण अनशन

समाजसेवी अन्ना हजारे ने जनवरी 30 से आमरण अनशन करने का ऐलान किया था लेकिन अब भाजपा नेता उन्हें मनाने में कामयाब हो गए है। गौरतलब है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने के लिए अन्ना अनशन करने वाले थे लेकिन अब भाजपा ने प्रस्ताव दिया की केंद्र सरकार द्वारा इस पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जिसमें अन्ना भी प्रमुख सदस्य होंगे। इस प्रस्ताव के बाद ही अन्ना हजारे ने अनशन ना करने का फैसला किया है।

शनि, 30 जनवरी 2021 - 08:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Anna Hazare, BJP, swaminathan aayog, central committee

Courtesy: Aajtak

Anna hazare

फ़ोटो: Getty Images

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए आमरण अनशन करेंगे अन्ना हज़ारे

प्रख्यात आंदोलनकारी अन्ना हज़ारे ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने के लिए जनवरी 30 से आमरण अनशन करने का फैसला किया है। अन्ना का यह आमरण अनशन उन्हीं के पैतृक गांव रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में होगा और केंद्र की मोदी सरकार उनका आमरण अनशन रोकने की कवायद में भी लग गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अन्ना हजारे को मनाने जनवरी 29 को रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे। वहीं, इससे पहले भी भाजपा के कई नेता उन्हें मनाने… read-more

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 12:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, Modi Government, Kailash chaudhary

Courtesy: Aajtak

Anna hazare

फ़ोटो: Getty images

अब अन्ना हजारे ने भी कृषि कानून के खिलाफ किया दिल्ली में अनशन का एलान

लोक आंदोलन के कर्ताधर्ता व प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में व केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में अनशन करने का एलान किया है और अब अनशन के लिए वे दिल्ली भी जाएंगे। अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को अनशन की अर्जी भेज दी है व कहा है कि वे राम लीला मैदान या जंतर मंतर पर अनशन करेंगे। कृषि मंत्री तोमर को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा-"किसानों की मांगों को नहीं मानने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर… read-more

सोम, 21 दिसम्बर 2020 - 08:47 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Anna Hazare, Farmer's Bill, Narendra Singh Tomar

Courtesy: Aajtak news

Anna hazare

फ़ोटो: Getty images

किसान बिल के खिलाफ अन्ना हजारे करेंगे एक दिन का अनशन

किसान बिल के खिलाफ पंजाब व हरियाणा के किसानों को देश भर का समर्थन मिल रहा है और अब प्रख्यात आंदोलनकारी अन्ना हज़ारे ने भी किसान बिल के विरोध का समर्थन किया है। अन्ना हज़ारे ने किसान बिल के खिलाफ एक दिवसीय अनशन करने का फैसला लिया है। हज़ारे ने कहा- "कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना चाहिए, ताकि सरकार झुकने पर मजबूर हो जाए। कृषि कानून के खिलाफ किसान इतने दिनों से धरने पर बैठे हैं और पूरी शांति के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।"

मंगल, 08 दिसम्बर 2020 - 02:54 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anna Hazare, farmer bills, Modi Government

Courtesy: Aajtak news