AK-103 Assault Rifles

फोटो: DefenceXP

70 हजार एके-103 राइफल्स की आपात खरीद करेगी भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना द्वारा रूस से आपात स्थिति में 70 हजार एके-103 राइफल्स की खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। अमेरिका के आधुनिक हथियारों के तालिबान के हाथ लगने के बाद भारतीय वायुसेना ने यह फैसला लिया है। एके-103 राइफल्स का उपयोग वायुसेना के संवेदनशील एयरबेसों पर किया जाएगा। इससे भारतीय वायुसेना आतंकियों से बेहतर ढंग से निपट सकेगी। भारतीय वायुसेना को जल्द ही 'मेक इन इंडिया' के तहत 80 हजार एके-203 राइफल्स भी दी जाएंगी। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 12:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Indian Air force, Assault Rifles, Russia, National

Courtesy: Amar Ujala News