DRDO

फोटो: The Indian Express

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, बिना पायलट के फ्यूचर रेडी विमान उड़ा

डीआरडीओ ने जूलाई एक को ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। उड़ान भरने से लेकर उतरने तक का सब कार्य इस बिना पायलट के विमान ने खुद किया। डीआरडीओ के मुताबिक ये कार्य कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में संपन्न हुआ है। इस विमान में टर्बोफैन इंजन है। इसमें लगे एयरफ्रेम, निचला ढांचा, पहिए, फ्लाइट कंट्रोस और वैमानिकी सिस्टम भारत में ही निर्मित है। 

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: DRDO, drdo chief, Flying Officer, autonomous driving

Courtesy: News 18 Hindi