Baba ramdev

फ़ोटो: Zeenews.in

बाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता

बाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा, इस तरह के बयान हमारे देश के अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित करने के अलावा आयुर्वेद की प्रतिष्ठा को भी खराब कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि बाबा रामदेव के तर्क उनके अनुयायियों और उनकी बातों पर विश्वास करने वाले लोगों के लिए ठीक हो सकते हैं लेकिन उन्हें एलोपैथी के खिलाफ बयान देकर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।

गुरु, 18 अगस्त 2022 - 10:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Allopathy, Baba Ramdev, Delhi highcourt, Ayurvedic

Courtesy: Amar ujala

Remedies to control low blood pressure

फोटो: WebMD

आयुर्वेदिक उपायों से दूर करें लो ब्लड प्रेशर की समस्या

हमारे शरीर में सामान्यतः ब्लड प्रेशर 120/80 होना चाहिए लेकिन ये 90/60 हो जाता है तो उसे लो ब्लड प्रेशर माना जाता है।। लो ब्लड प्रेशर की समस्या को आसानी से कुछ आयुर्वेदिक उपायों से नियंत्रित किया जा सकता है। अगर आपको लो ब्लड प्रेशर के कारण चक्कर आने की शिकायत हो रही है तो आंवला के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर पियें। इसके अलावा दूध में उबले हुए खजूर, अदरक को निम्बू के रस को नमक के साथ, तुलसी, भीगी हुई किशमिश का सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 05:20 PM / by Shruti

Tags: health care, Low Blood pressure, Ayurvedic, Health & Lifestyles

Courtesy: India Tv News

Dry Cough

फोटो: The Times

सूखी खांसी को दूर करने के लिए अपनाये कुछ घरेलू उपाय

सर्दियों के मौसम में सर्दी, ज़ुखाम और सूखी खांसी जैसी समस्याएं बहुत आम हैं। सूखी खांसी जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू  उपाय अपनाये जा सकते हैं। सूखी खांसी ठीक करने के लिए, एक चम्मच शहद में जरा सा अदरक का रस मिलाकर पीएं। मुलैठी की चाय पीने से भी सूखी खांसी से आराम मिलता है। पीपल की गाँठ को पीसकर उसमे एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं।  2 चम्मच शहद को आधे गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से भी खांसी से छुटकारा मिल सकता है।

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 02:37 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Ayurvedic, health care, Lifestyle tips, Health Tips

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

benifits of basil

फोटोः Indiatimes.com

क्यों तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए हो सकता है हानिकारक ? जानिए कैसे करे सेवन

विशेषज्ञों के अनुसार तुलसी के पत्तों में पारा धातु होता है। अगर तुलसी के पत्तों को चबाकर खाया जाए तो यह दांतो पर लग जाता है जिससे दांत ख़राब भी हो सकते हैं। इसलिए आयुर्वेद में भी तुलसी के पत्तों को चबाने से परहेज़ किया जाता है। तुलसी में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते है। तुलसी का सेवन आप काढ़े के रूप में, चाय बनाकर, पत्तों को पानी में उबाल कर आदि तरीको से कर सकते है।

रवि, 20 सितंबर 2020 - 07:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Tulsi, health care, Ayurvedic

Courtesy: AMARUJALA NEWS