Nail Biting

फ़ोटो: DDS

आज ही छोड़ें नाखून चबाने की बुरी आदत

नाखून चबाने की आदत कई बीमारियों का कारण बन सकती है। इससे बैक्‍टेरियल इन्फेक्शन हो सकता है जिससे चेहरे पर रेडनेस, सूजन आदि आ सकते हैं। मुंह के रास्ते पैरोनीशिया जैसे बैक्टीरिया शरीर में जाकर सेप्टिक अर्थराइटिस जैसी बीमारी का कारण बन सकते है। नाखून चबाने की आदत दांतों को नुकसान पहुंचाती है और इनके गिरने का कारण भी बन सकती है। नाखून चबाने की आदत से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण हो सकता है जिससे पेट से जुडी कई बीमारियां हो सकती है।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 12:19 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: nail biting, bad habits, Health Tips

Courtesy: News18