nail care

फोटो: India TV News

नाखूनों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए डाइट में करें बदलाव

स्किन और बालों के अलावा नाखूनों की देखभाल करना भी महत्वपूर्ण होता है। स्वस्थ नाखून पाने के लिए आयरन, कैल्शियम, फोलेट युक्त हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। ये नाखूनों को पोषित करते हैं जिससे नाखून शाइनी बनते है। वहीं विटामिन युक्त फल खाने से नाखूनों की ग्रोथ अच्छी होती है। अंडा और दूध डाइट में शामिल करने से कैल्शियम की कमी दूर होती है जो नाखूनों के लिए फायदेमंद है।

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 12:45 PM / by रितिका

Tags: Nails, Shiny Nails, nail biting, Nail

Courtesy: NDTV News

Nail Biting

फ़ोटो: DDS

आज ही छोड़ें नाखून चबाने की बुरी आदत

नाखून चबाने की आदत कई बीमारियों का कारण बन सकती है। इससे बैक्‍टेरियल इन्फेक्शन हो सकता है जिससे चेहरे पर रेडनेस, सूजन आदि आ सकते हैं। मुंह के रास्ते पैरोनीशिया जैसे बैक्टीरिया शरीर में जाकर सेप्टिक अर्थराइटिस जैसी बीमारी का कारण बन सकते है। नाखून चबाने की आदत दांतों को नुकसान पहुंचाती है और इनके गिरने का कारण भी बन सकती है। नाखून चबाने की आदत से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण हो सकता है जिससे पेट से जुडी कई बीमारियां हो सकती है।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 12:19 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: nail biting, bad habits, Health Tips

Courtesy: News18