Banking services

फोटो: Zee News

आज से पांच दिन के लगातार बैंकिंग अवकाश से प्रभावित होंगे ग्राहक

आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार सितंबर 8 से बैंक लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे। सितंबर माह में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक अवकाश मिलेंगे। लेकिन विभिन्न राज्यों के विशेष अवकाशों को मिलाकर छुट्टियों की कुल संख्या 12 है। बैंकिंग के ऑफलाइन ग्राहकों को असुविधा होगी लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं सुचारू रूप से चलेंगी। ग्राहकों को इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए ही अपने बैंकिंग कार्य करने होंगे।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 04:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: RBI, Bank Holidays, online banking, bank customers

Courtesy: India.com

ATM

फोटो: Times Of India

एटीएम में कैश ना होने पर बैंक पर लगेगा जुर्माना: आरबीआई

बैंको के एटीएम में कैश न होने पर, ग्राहकों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस दिशा में कुछ सख्त कदम उठाए हैं। आरबीआई के इस नियम के तहत अक्टूबर एक से किसी एटीएम में 10 घंटे के भीतर नकदी ना डालने पर संबंधित बैंक पर 10,000₹ का जुर्माना लगेगा। आरबीआई के अनुसार 'जुर्मना लगाने के पीछे मकसद है कि लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई एटीएम में पर्याप्त धन उपलब्ध हो'।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Reserve bank of India, ATM, Banks, bank customers

Courtesy: India.Com

PM Modi

फोटो: The Indian Express

कैबिनेट ने दी DICGC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 28 को हुई अपनी बैठक में डीआईसीजीसी अधिनियम में बदलाव की अनुमति दी है। बिल अब संसद में रखा जाएगा। इससे खाताधारकों को बैंक डूबने पर 90 दिनों के भीतर बीमा के तहत पैसा मिल सकेगा। वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट में संशोधन की अनुमति दी गई है। 

बुध, 28 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, dicgc ACT, bank customers

Courtesy: India TV