फोटो: The Indian Express
भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए आने वाला है अच्छा समय: रिपोर्ट
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के नौकरीपेशा लोगों को अगले वर्ष 2022 में वेतन में बढ़ोतरी मिलेगी। कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को औसतन 9.3% बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है। रिपोर्ट के लिए किए गए सर्वे में सामने आया कि नौकरियों की भी भरमार रहने वाली है। वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी Willis Towers Watson की ‘सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट’ में सामने आया कि अगले वर्ष भारत में नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा।
Tags: INFORMAL JOBS, salary information, basic salary, corporate
Courtesy: Aajtak
फोटो: Patrika
कर्मचारियों के वेतन और पीएफ में लागू नहीं होंगे नए लेबर कोड
अप्रैल 1 से नया लेबर कोड लागू होने वाला था लेकिन राज्यों ने इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया है। पुराने लेबर कोड के अनुसार किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी कंपनी की लागत के 50 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि नए लेबर कोड लागू होने पर कर्मचारियों का वेतन स्ट्रक्चर बदलेगा और मूल वेतन घट जाएगा व इस पर पीएफ और ग्रैच्युटी ज्यादा कटेगी। नए लेेेबर कोड से कर्मचारी को वेतन कम और रिटायरमेंट पर ज्यादा पैसा मिलेगा साथ ही भविष्य ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
Tags: Minimum wages, New Law, Provident Fund, basic salary, gratuity
Courtesy: Live Hindustan