Bill gates/Mukesh Ambani

फोटो: The Economic Times

मुकेश अंबानी और बिल गेट्स ने मिलकर इस कंपनी में किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी की नई सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड अब बिल गेट्स और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये निवेश अमेरिका की बैटरी निर्माता कंपनी एंबरी इंक में होगा। इसमें रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड का 4.23 करोड़ शेयर्स के साथ 372 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सस्ती बैटरी बनाने में मदद मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Reliance Industries, Bill Gates, battery plant, Partnership

Courtesy: Jansatta News

India's first EV Battery Plant

फोटो: Bloomberg.com

भारत में जल्द ही शुरू होगा पहला इलेक्ट्रिक कार बैटरी पार्ट्स प्लांट

भारत में जल्द ही पहला इलेक्ट्रिक कार बैटरी पार्ट्स बनाने का प्लांट शुरू होने वाला है जो इस क्षेत्र में लंबे समय से स्थापित चीन के एकाधिकार को समाप्त करेगा। भारत की पहली लिथियम आयन बैटरी पार्ट्स निर्माता कंपनी 'एप्सिलॉन एडवांस्ड मैटेरियल्स प्राइवेट' को विक्रम हांडा द्वारा स्थापित किया गया है।  कर्नाटक में स्थापित इस प्लांट को 2030 तक 100,000 टन सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड बनाने के साथ ही 60 बिलियन रुपये (807 मिलियन डॉलर) का निवेश कर वैश्विक मांग का… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 05:34 PM / by Shruti

Tags: EV Battery, Electric Vehicles, battery plant, China

Courtesy: Drivs Parks News