फोटो: Hindustan Times
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 1.29 लाख युवाओं के खातों में हस्तांतरित किए 34.55 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अगस्त को राज्य के 1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में "बेरोजगारी भत्ता" की पांचवीं किस्त के रूप में 34.55 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हस्तांतरित राशि छत्तीसगढ़ सरकार की "बेरोजगारी भत्ता योजना" (बेरोजगारी भत्ता योजना) के तहत भुगतान किए गए भत्ते की अगस्त किस्त थी। एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते की यह पांचवीं किस्त है।
Tags: Chhattisgarh, Bhupesh Singh Baghel, transfers rs-34-55-crore, unemployment allowance
Courtesy: IBC24
फोटो: Aajtak
छत्तीसगढ़ में तीन नए जिलों का गठन, अब कुल संख्या हुई 31
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 3 नए जिलों के गठन का एलान किया है। इन नए जिलों में मोहला-मानपुर-चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल है जिसमें मोहला-मानपुर-चौकी का गठन सितंबर 2 के दिन व बाकी दो जिलों का गठन सितंबर 3 के दिन हुआ है। वहीं, राज्य में अब कुल जिलों की संख्या 29 से बढ़कर 31 हो गई है। बता दें कि भूपेश बघेल ने जिले बनाने की घोषणा अगस्त 15 के दिन की थी।
Tags: Bhupesh Singh Baghel, Chattisgarh, New District
Courtesy: Aajtak News
फोटो: TV9Bharatvarsh
कांग्रेस ने 500 रुपये से कम में सिलेंडर देने का किया वादा: उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने देहरादून में चुनाव प्रचार के दौरान जनवरी 24 को सिलेंडर के दाम 500 रुपये से कम करने का वादा कर दिया है। बघले ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सिलेंडर के दाम 500 रुपये से कम होंगे। उत्तराखंड कांग्रेस ने जनवरी 24 को उत्तराखंडी स्वाभिमान चारधाम, चार काम चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कहा कि पांच लाख परिवारों को सालाना 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Tags: Chhattisgarh, Bhupesh Singh Baghel, Uttarakhand
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Zee News
धर्म संसद पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, कहा आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में हुई हिंदू धर्म-संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि इस तरह के गुंडे भगवा वस्त्र धारण करके, ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे तो वह संत नहीं कहलाएंगे।
Tags: Bhupesh Singh Baghel, Chattisgarh, Hindu dharam sansad, Mahatma Gandhi
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ET Government
आज से दो दिन के यूपी दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अक्टूबर 25 को दो दिन के यूपी के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। कांग्रेस ने बघेल को पहले ही यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बना दिया है। कांग्रेस बघेल के दम पर यूपी में कुर्मी समाज के वोटरों को लुभाने की रणनीति बना रही है।
Tags: Bhupesh Singh Baghel, Elections, Uttar Pradesh, Indian National Congress
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Punjab Kesari
अखिलेश यादव को लखनऊ में किया गया नज़रबंद
लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लखीमपुर हिंसा के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अक्टूबर चार को लखीमपुर जाने की घोषणा की थी। इसके बाद अखिलेश यादव को लखनऊ में उनके आवास पर नज़रबंद कर दिया गया है। उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अक्टूबर चार को लखीमपुर खीरी पहुचेंगे।
Tags: Akhilesh Yadav, Bhupesh Singh Baghel, Uttar Pradesh, politics
Courtesy: Amar Ujala news
फोटो: Hindustan
भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्ज़र्वर
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अक्टूबर 2 को यूपी कांग्रेस का सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। भूपेश बघेल की नियुक्ति का आदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया। कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे के ज़रिये पिछड़े वर्ग के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी उन्हें जो बड़ी ज़िम्मेदारी देगी वो उसे पूरा करेंगे।
Tags: Bhupesh Singh Baghel, Uttar Pradesh, Indian National Congress, Assembly Elections
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Real Full Form
वैक्सीन पर लग रहा 5 फीसद C-GST, छत्तीसगढ़ में उठी वैक्सीन टैक्स फ्री करने की मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन को टैक्स फ्री करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ ने 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नि:शुल्क कर दिया था, इसके लिए सरकार अपने बजट से वैक्सीन खरीद रही है। केंद्र सरकार इस वक्त पांच फीसद जीएसटी वसूल रही है। इससे राज्य सरकार को प्रत्येक डोज पर 15 से 20 रुपये अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है। इसके लिए बघेल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।
Tags: GST, CGST, Chhattisgarh, Bhupesh Singh Baghel
Courtesy: Jagran News
फोटो: Al Jazeera
छत्तीसगढ़: दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की होगी कोरोना जांच
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में बाहर आने वाले से यात्रियों के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अंतर-राज्य सीमाओं पर कोरोना टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग में तेजी लाने, आइसोलेशन केंद्रों और अस्पतालों में प्रवासियों को भेजने के लिए उचित व्यवस्था करने और कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
Tags: Chattisgarh, Bhupesh Singh Baghel, corona testing, Coronavirus
Courtesy: Jagran News