Bio brick Hyderabad

फोटो: YS Hindi

हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने पराली से बनाई बायो ब्रिक्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद और केआईआईटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर भुवनेश्वर ने मिलकर एग्रीकल्चर बेस्ट से बायोब्रिक बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर नौ को बायोब्रिक द्वारा बनाई हुई पहली इमारत का उद्घाटन भी किया गया है। बता दे कि बायोब्रिक का वजन मिट्टी या कॉन्टिकी ईट से 8 गुना कम है। जिसकी कीमत मात्र दो से तीन रूपये है। हैदराबाद के निदेशक बीएस मूर्ति का कहना है कि वह इस मॉडल को आगे बढ़ाने हेतु कृषि मंत्रालय को प्रस्ताव भेजेंगे।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: innovation, Science, Human Interest stories, Bio Bricks

Courtesy: India times