फोटो: Stylecraze
लेट्यूस का इस्तेमाल करने से होते हैं कई फायदे
सलाद में उपयोग होने वाला लेट्यूस कई गुणों से भरपूर होता है। इसमें कैंसर को रोकने के गुण होते है। इसके सेवन से ब्रेन की सेहत में इजाफा होता है, जिससे अल्जाइमर के मरीजों की याददाश्त बेहतर हो करने में मदद होती है। ये विटामिन, मिनरल, मैग्नीशियम और पोटेशियम से… read-more
Tags: Health, lettuce, brain health, Health Tips
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Zee News
जानें ब्रेन ट्यूमर के ये दो लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है घातक
ब्रेन ट्यूमर की समस्या आजकल काफी लोगों में दिख रही है। ब्रेन ट्यूमर कुल 130 से अधिक प्रकार के हो सकते है जो मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में बन सकते है। हल्का ब्रेन ट्यूमर धीरे बढ़ता है जिससे मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान होता है, जिसमें दिमाग का छोटा होना शामिल है। इसमें लगातार सिर दर्द, धुंधला दिखना, दौरा पड़ना, चक्कर आना, मेमोरी संबंधित समस्याएं, बोलने में दिक्कत, स्वाद की कमी आदि इसके लक्षण होते है।
Tags: brain disorders, Brain Tumour, brain health, health care
Courtesy: aajtak.in
फोटो: AZoM
ब्रेन इमेजिंग में रुचि हुई कम, वैज्ञानिकों के पास कम पड़ रहा डेटा
इन दिनों ब्रेन इमेजिंग में लोगों की रुचि खत्म होने से वैज्ञानिक सटीक नतीजों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि उनके पास सही टेडा नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में अमेरिका के सेंट लुईस स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन में साइकेट्रिस्ट स्कॉट मोरेके के मुताबिक मेंटल हेल्थ में सुधार लाने के लिए ब्रेन इमेजिंग की जरुरत होती है। हालांकि अब लोगों की इसमें रुचि काफी कम हो गई है।
Tags: brain disorders, brain, brain health, mental health
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Science Alert
अब हेलमेट से होगा ब्रेन ट्यूमर का इलाज
न्यूरोलॉजी की फील्ड में वैज्ञानिकों ने एक मैग्नेटिक हेलमेट बनाया है, जिससे ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने के साथ उसका इलाज भी किया जा सकेगा। इस हेलमेट का टेस्ट के 53 वर्षीय मरीज पर हुआ, इसके इस्तेमाल से ट्यूमर लगभग एक तिहाई खत्म हो गया। इस टेस्ट को दुनिया का पहला ब्रेन कैंसर के खतरनाक स्टेज ग्लयोब्लास्टोमा की नॉन इनवेसिव थेरेपी कहा जा रहा है। इससे भविष्य में ब्रेन कैंसर का इलाज बिना किसी नुकसान के संभव होगा।
Tags: Brain Tumour, brain health, Cancer, health care
Courtesy: News 18 Hindi