फोटो: Teller Report
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति ने 76 वर्ष की उम्र में रचाई तीसरी शादी
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति 76 साल के लुइज इंसियो लूला डीसिल्वा ने तीसरी शादी की है। उन्होंने मई 19 को 55 वर्षीय समाजशास्त्री रोसंगेला सिल्वा से शादी कर ली है। बता दें कि ब्राजील में इसी वर्ष अक्टूबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। राष्ट्रपति बनने की रेस में लूला सबसे आगे हैं। इससे पहले लूला दो शादियां कर चुके हैं। लूला की पहली दोनों पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है।
Tags: Brazil, Brazilian President, brazil president
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Amar Ujala
ब्राजील में राष्ट्रपति बोल्सोनारो को स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने से रोका
ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण उनको सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल मैच देखने नहीं दिया गया। इस बात की जानकारी खुद बोल्सोनारो ने अक्टूबर 10 को दी। राष्ट्रपति ने इस बात पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि उनके पास वैक्सीन के शॉट्स लेने वाले लोगों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं। इससे पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर संदेह करते हुए टिका लगवाने से मना कर दिया था।
Tags: brazil president, denied entry, football match, Corona Vaccine, World news
Courtesy: ZEE News