kedarnath

फोटो: BizareXpedition

शुरू होने वाली है चार धाम की यात्रा, श्रद्धालुओं को करना होगा रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा मई तीन से शुरू होगी। इसकी शुरूआत से ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट मई तीन से खोले जाएंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट मई छह और बद्रीनाथ धाम के कपाट मई आठ से खोले जाएंगे। चार धाम की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन करना होगा। माना जा रहा है कि हेमकुंड साहिब के पट भी खोले जा सकते हैं।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Char Dham, Char Dham Yatra, Kedarnath, Badrinath

Courtesy: News Nation TV

Kedarnath

फोटो: ABP News

केदारनाथ धाम खुलने से पहले तैयारियों में जुटा प्रशासन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग, मंदिर समिति और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। केदारनाथ हेली सर्विस का रजिस्ट्रेशन अप्रैल चार को खुला है, जिसके खुलते ही पहले दिन 3501 टिकटों की बिक्री हुई है। ये टिकट दो सप्ताह तक के समय के लिए बुक किए गए है। ध्यान गुफा की बुकिंग भी गर्मी के सीजन तक के लिए फुल हो गई है। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट मई छह को खुलने वाले हैं। 

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Uttarakhand, Uttarakhand Tourism, Char Dham Yatra, Char Dham

Courtesy: News 18 Hindi