Sustainable Development

फोटो: Prameyanews.com

संयुक्त राष्ट्र ने शिक्षा पर महामारी के पड़ते प्रभाव को मापने के लिए जारी किया नया ट्रैकर

संयुक्त राष्ट्र ने जॉन्सहॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड बैंक और यूनिसेफ के साथ मिलकर दुनिया-भर में शिक्षा पर महामारी के पड़ते प्रभाव को मापने के लिए नया ट्रैकर जारी किया है। जिससे यह टूल 200 से भी अधिक देशों और क्षेत्रों में स्कूलों को दोबारा खोलने और उनके प्रबंधन में मदद कर सकता है। इसे ऐसे हालात में लांच किया गया है जब 2020 में कोरोना महामारी की वजह से 160 करोड़ बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा है। इससे पहले भी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल जाने योग्य… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 08:34 PM / by Shruti

Tags: United Nations, World Bank, children education, UNICEF

Courtesy: Downtoearth News

Financial Support

फोटो: GlobalGiving

आंध्र प्रदेश के आरटीसी बस डिपो के कंडक्टर गरीब बच्चों की शिक्षा में दे रहे हैं अपना योगदान

आंध्र प्रदेश के कदिरी में आरटीसी बस डिपो के बतौर कंडक्टर नियुक्त थोटा श्रीधर हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा में देते है। मुलकलचेरुवु के जिला परिषद हाई स्कूल में उनके द्वारा दिए 20 से 25 हजार रुपये का योगदान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों की मदद किताब, कॉपी, स्कूल बैग आदि खरीदने जाता है। साल 2015 से लगातार किये उनके इस योगदान से अब तक 100 से ज्यादा छात्रों को मदद मिल चुकी है। 

रवि, 21 मार्च 2021 - 06:08 PM / by Shruti

Tags: Andhra Pradesh, Bus Conductor, Education, children education, financial support