LG Corona Bot-South Korea

फोटोः Pocket-lint

LG ने बनाया हवा में ही कोरोना वायरस को ख़त्म कर देने वाला रोबोट

साउथ कोरियाई कंपनी एलजी (LG) ने एक नया UV 'Corona Bot' के नाम का रोबोट तैयार किया है जो हवा में ही कोरोना वायरस को ख़त्म करने की क्षमता रखता है। इस रोबोट की मदद से अब स्टेडियम्स, दफ्तरों, स्कूलों और कई जगहों को कोरोना मुक्त किया जा सकेगा। यह रोबोट ऐसा करने के लिए अल्ट्रा वायलेंट (UV) किरणों का इस्तेमाल करेगा और इन किरणों से इंसानो को कोई नुकसान न हो इसके लिए 'Corona Bot' में सेंसर भी लगाए गए है।     

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 06:24 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Bot, LG, South Korea, Coronavirus

Courtesy: ZEENEWS