Defence Minister

फ़ोटो: The Times Of Israel

इस्रायली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते आएंगे भारत, राजनयिक संबंधों की मजबूती पर करेंगे चर्चा

इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आएंगे। गैंट्ज भारत और इस्राइल के बीच तीन दशकों के राजनयिक संबंधों की मजबूती पर चर्चा करेंगे। वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के लिए इजराइल एक ऐसे मित्र देश के रूप में उभरा है, जिसने हमारी सुरक्षा चुनौतियों का हल ढूंढने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गुरु, 26 मई 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Israel, India, Defence Minister, meeting

Courtesy: News18

Rajnath Singh

फोटो: Business Insider India

सेना की तैयारियों का जायजा लेने आज लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में तनातनी के बीच 27 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। रक्षा मंत्री के कार्यालय से ट्वीट कर कहा गया कि 'रक्षामंत्री सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और सैन्य जवानों के साथ संवाद करेंगे'। रक्षामंत्री कुछ संवेदनशील इलाकों में सेना की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। बता दें, सीमा पर दोनों तरफ वर्तमान में 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।

रवि, 27 जून 2021 - 12:02 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Ladakh, India-China Border

Courtesy: LiveHindustan

Rajnath Singh unveiled India’s first indigenously developed Driverless Metro

फोटोः (Rajnath Singh) Twitter

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया भारत की पहली स्वदेशी चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनवरी 15 को भारत की पहली स्वदेशी चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन किया। राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) उत्पादन केंद्र के दौरे पर ट्वीट करते हुए यह कहा कि उन्हें उस शानदार कार्य पर गर्व है जो बीएमएल की इंजीनियर और टेक्नीशियनों की टीम कर रही है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि, 'ये आत्मनिर्भर भारत के सच्चे योद्धा है। रक्षामंत्री ने देश के विकास के लिए पीएसयू (Public Sector Undertaking… read-more

शुक्र, 15 जनवरी 2021 - 06:06 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Metro, driverless train, Rajnath Singh, Defence Minister

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Rajnath-Esper

फोटो: The Statesman

राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच हुई वार्ता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से हैदराबाद हाउस में अक्टूबर 26 को मुलाकात हुई। राजनाथ सिंह ने कहा है कि, ''हमारे बीच वार्ता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को व्यापक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य के साथ की गई।'' भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्री के बीच हुई वार्तालाप का  मुद्दा हिंद प्रशांत क्षेत्र में विकास व यहां रक्षा सहयोग का विस्तार था। 

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 07:09 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rajnath Singh, Mark Esper, Defence Minister

Courtesy: JAGRAN NEWS