फोटो: Oneindia
डेल्टा से घातक साबित हुआ ओमिक्रॉन, संक्रमण से हुई अधिक मौत : अमेरिका
डेल्टा वायरस की अपेक्षा अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का शिकार होने से अधिक मौतें हुई है। सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष नवंबर 24 ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिला था। अमेरिका में इस वेरिएंट से अबतक 30,163,600 लोग संक्रमित हुए जबकि 154,750 की मौत हुई है। वहीं डेल्टा वायरस के कारण 10,917,590 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें से 132,616 की मौत हुई थी।
Tags: omicron, Delta, Coronavirus, Delta Variant
Courtesy: NDTV News
फोटोः ZEE News
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत तक प्रभावी है कोवैक्सीन
द लैंसेट जर्नल के अनुसार डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन 65.2 प्रतिशत प्रभावी है। देश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर के पीछे अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट का हाथ माना जाता है। साथ ही कोरोना के लक्षण वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सीन 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। वहीं कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर बीमारी से बचाने के लिए 93.4 प्रतिशत एवं बिना लक्षण वाले कोरोना से बचाने में 63.6 प्रतिशत असरदार है।
Tags: Coronavirus, Covaxin, Delta Variant
Courtesy: ndtv NEWS
फोटो: The Conversation
भारत में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, कई राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट
भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच भारत के छह राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट AY.4.2 का आगमन हो चुका है। नए वेरिएंट संबंधित मामले अभी छह राज्य- महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में देखने को मिले हैं। नए वेरिएंट के संबंध में अभी अतिरिक्त जांच की जा रही है। नया वेरिएंट डेल्टा समूह का माना जा रहा है।
Tags: Covid-19, Delta Variant, Coronavirus, Coronavirus New Varient
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: BBC
देश मेंं मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट A.Y.4
भारत मेंं कोरोना वायरस का A.Y.4 नामक एक नया वैरिएंट मिला है। कोविड के इस नए वैरिएंट की पुष्टि इंदौर के सात लोगोंं मेंं हुई है। हालांकि ये सभी सात लोग अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। दरअसल बीते महीने सितंबर 21 को इन सात लोगो में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। जहाँ इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
Tags: India, Covid-19, Delta Variant, A.Y.4
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Newstrack
फिलीपींस सरकार ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों के लिए हटाया यात्रा प्रतिबंध
राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोके ने सितंबर 4 को कहा कि फिलीपींस सरकार भारत और नौ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सितंबर 6 से यात्रा प्रतिबंध हटा देगी। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया पर मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को हटाने के लिए अंतर-एजेंसी कोविड -19 टास्क फोर्स की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी फिलीपींस में… read-more
Tags: philippines goverment, Delta Variant, Flights
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV
महाराष्ट्र के नासिक में सामने आए डेल्टा वैरिएंट के 30 नए मामले
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा है। अगस्त 6 को नासिक से 30 लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। डराने वाली बात यह है कि, इसमें से 28 लोग ग्रामीण इलाके के हैं। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण मिलना अत्यंत चिंताजनक है। जबकि दूसरी तरफ महाराष्ट्र का ही भंडारा गांव पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो गया है।
Tags: Covid-19, Maharashtra, Delta Variant, Nasik
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Scroll.in
पाकिस्तान में डेल्टा वेरिएंट का कहर, 10 लाख के पार हुए मामले
पाकिस्तान में डेल्टा वेरिएंट कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। 10 लाख से अधिक मामलों वाला ये दुनिया का 30वां देश है। ईद के मौके पर कोरोना नियमों की अवह्लेना के बाद एक दिन में 1425 नए मामले सामने आए। चिंतनीय है कि हर मामला डेल्टा वेरिएंट का है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कराची के प्राइवेट अस्पतालों से मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है।
Tags: Pakistan, Coronavirus, Delta Variant
Courtesy: NBT News
फोटो: Dhaka Tribune
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बांगलादेश में लगा संपूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के कारण बांग्लादेश में जुलाई 23 से अगस्त पांच तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्री फरहाद हुसैन ने जुलाई 22 को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह लॉकडाउन पहले से और अधिक सख्त होगा। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,869 नए मामले सामने आए हैं।
Tags: Bangladesh, Coronavirus, Delta Variant, Lockdown
Courtesy: Live Hindustan News
फोटो : News 18
पहले वेरिएंट की अपेक्षा अधिक संक्रामक है डेल्टा वेरिएंट
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट में वायरल लोड अधिक है। ये दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। ये शरीर में भी तेजी से फैलता है। पहला वेरिएंट जहां छह दिन में असर करता था, वहीं इस वेरिएंट का असर चार दिन में दिखने लगता है। संक्रमित लोगों के शरीर में इसका 1260 गुना अधिक वायरल लोड था। ये एक व्यक्ति को संक्रमित करने के बाद दूसरे को तेजी से संक्रमित कर रहा है।
Tags: Delta Variant, Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Covid-19
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times Of India
एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन भी कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट पर असरदार- रिपोर्ट
ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनेका कंपनी ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया कि उनकी वैक्सीन भारत में पाये गये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक फाइजर इंक और एस्ट्रेजेनेका की बनाई वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन से पहले सिर्फ फाइजर को डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर वैक्सीन माना गया है। बता दें, भारत के चार राज्यों में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है।
Tags: Delta-plus variant, Delta Variant, AstraZeneca, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News18