फोटो: Rising Kashmir
जम्मू-कश्मीर एलजी ने किया मॉडल ट्राइबल ट्रांजिट रेजिडेंशियल स्कूल सहित 5 परियोजनाओं का उद्घाटन
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मई 30 को जिले में आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए मॉडल ट्राइबल ट्रांजिट रेजिडेंशियल स्कूल, गर्ल हॉस्टल सहित 5 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 18 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सिन्हा ने आदिवासी आबादी के लिए 11.47 करोड़ और विकास और कल्याण के उद्देश्य से 39.86 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एलजी ने कहा कि 51 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं सामाजिक… read-more
Tags: lg manoj sinha, Pulwama, Development, inaugurated
Courtesy: Hindi Khabar
फोटो: Aaj Tak
अपनी जेब से ढाई करोड़ रुपये खर्च कर शख्स ने बदल दी गांव की तस्वीर
यूपी के एटा के हैदरपुर गांव के निवासी रामगोपाल दीक्षित ने बिना किसी प्रशासनिक मदद के अकेले दम पर पूरे गांव की तस्वीर बदल दी। उन्होंने पूरे गांव के विकास के लिए अपनी जेब से ढाई करोड़ रुपये खर्च कर पक्की सड़क और हर घर में पानी की व्यवस्था करवाई। उन्होंने गांव में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण के लिए अपनी जमीन भी दी। इन सबके लिए उन्हे बैंक से 65 लाख रुपये का भारी लोन भी लेना पड़ा।
Tags: Uttar Pradesh, Development, Human Interest stories
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Times of India
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स सम्मेलन को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने सितंबर 9 को ब्रिक्स के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संंबोधित किया। पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका) को उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की एक मजबूत आवाज है बताया, जो विकासशील देशों के विकास को प्राथमिकता दे रहा है। इस सम्मेलन का सब्जेक्ट 'ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिए सहयोग’ है। इस अवसर पर सभी देशों के प्रमुख मौजूद थे।
Tags: PM Narendra Modi, BRICS Summit 2021, Development, World
Courtesy: India.Com