DPIIT Report

फोटो: StartupIndia

भारत का एफडीआई प्रवाह अप्रैल-जनवरी के दौरान 28 प्रतिशत बढ़ा

औद्योगिक संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह 28 प्रतिशत बढ़कर 54.18 अरब $ हो गया है। जनवरी महीने में निवेशक देशों की सूची में जापान अपनी कुल हिस्सेदारी के साथ इक्विटी एफडीआई में 29.09 प्रतिशत से पहले स्थान पर था उसके बाद 25.46 प्रतिशत के साथ सिंगापुर दूसरे और 13.06 प्रतिशत के साथ… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 09:26 PM / by Shruti

Tags: DPIIT, bussiness, FDI, Increase, Report

Guru Prasad Mahapatra

फोटो: Asal Baat

FDI में बढ़ोत्तरी होने से बढ़ेंगे उत्पादन व रोजगार के साधन: डीपीआइआइटी सचिव

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरूप्रसाद महापात्र ने कहा कि, ‘‘हमारी एफडीआई व्यवस्था दुनिया में सबसे उदार है। देश में रक्षा उत्पादन की कई परियोजनाएं आएंगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बजट में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इंश्योरेंस के अलावा बैंक व गैर बैंकिंग… read-more

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 06:52 PM / by Pranjal Pandey

Tags: FDI, Insurance, Defence deal, DPIIT

Courtesy: Jagran News