फ़ोटो: Hindustan Times
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर होंगे एमसीयू के Ms. Marvel का हिस्सा
एमसीयू ने 'मिस मार्वल' के लिए फरहान अख्तर को साइन किया है। इसके जरिए फरहान एमसीयू की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फरहान अख्तर फिल्म में क्या किरदार होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुष्टि की है कि फरहान को ‘गेस्ट-स्टाररिंग रोल’ के रूप में देखा जाएगा। फरहान के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी इसका हिस्सा होंगे।
Tags: farhan akhtar, Mcu, Marvel, Ms. Marvel
Courtesy: Hindustan
फोटो: Hindustan Times
फरहान अख्तर और शिबानी की हुई शादी, दोनों ने खाई कसमें
जावेद अख्तर और शबाना आजमी के बेटे व एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शादी कर ली है। दोनों की शादी खंडाला स्थित फॉर्म हाउस पर हुई है। दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति से निकाह या शादी नहीं की है। दोनों ने वाउ सेरेमनी करने के बाद रिंग सेरेमनी की और एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक देने की कसम खाई है। इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की है।
Tags: farhan akhtar, weddings, Marriage
Courtesy: Zee News
फोटो: India.com
इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगी प्रियंका, कटरीना और आलिया
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अगस्त 10 को एक बड़े बजट की फिल्म का ऐलान किया है। ये फिल्म खूब चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से फरहान अख्तर 10 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट में अभी किसी चर्चित हीरो के होने की पुष्टि नहीं की गई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी तीन बड़ी अभिनेत्रियों को एक साथ देखा जा सकेगा।
Tags: Priyanka Chopra Jonas, farhan akhtar, Alia Bhatt, Katrina Kaif, upcoming movie
Courtesy: Amar ujala News
फोटो: The Statesman
फरहान अख्तर की फिल्म पर लगा 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप
फरहान अख्तर की फिल्म तूफ़ान पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगा है जिसकी वजह से फिल्म रिलीज से पहले ही हैशटैग #BoycottToofan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'तूफान' जुलाई 16 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। अख्तर एक अन्य खेल-आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के बाद निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ अपनी दूसरी फिल्म तूफ़ान में मुक्केबाज़ अजीज अली की भूमिका निभा रहे है।
Tags: farhan akhtar, Toofan, Twitter
Courtesy: Filmi Beat
फोटो: Film Fare
फरहान अख्तर ने किया विश्व चैंपियन सुनीता की मदद के लिए ट्वीट
स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में वर्ल्ड चैंपियन सुनीता की मदद के लिए फरहान अख्तर ने ट्वीट कर खेल मंत्री किरेन रिज्जू को अपने पोस्ट में टैग किया। अभिनेता ने सुनीता के बारे में एक ट्रिब्यून लेख साझा किया और ट्वीट किया, "आदरणीय @ किरेन रिज्जू जी, आपको इस उम्मीद के साथ लिख रहा हूं कि आप सुनीता के मामले को देख सकते हैं और एक खिलाड़ी को राहत प्रदान करने में मदद कर सकते हैं, जिसने हमारे देश को इतना गौरव दिया है।"
Tags: farhan akhtar, Kiren Rijiju, spotrs women
Courtesy: The Quint
फोटो: Indian Express
जुलाई 16 को रिलीज होगी भारतीय अभिनेता, निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान'
फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' की रिलीज डेट को कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया है। फरहान ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा, "हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी।" पहले यह फिल्म मई 21 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 1जुलाई 16 को अमेजन के प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी है। राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी खिलाड़ी पर आधारित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल आदि भी हैं।
Tags: farhan akhtar, Coronavirus, Toofan
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The National Bulletin
फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'तूफ़ान' का जुलाई 16 को होगा प्रीमियर
बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर की नई फिल्म 'तूफान' जून 16 से अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि, "विनम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों की लड़ाई की भावना के प्रति समर्पण के साथ, हमारी फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को रिलीज होगी।" बता दें, यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी इस फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट, रितेश सिघवानी और फरहान अख्तर हैं और निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा… read-more
Tags: farhan akhtar, toofaan, Bollywood, Amazon Prime
Courtesy: IndiaTv
फोटो: Patrika
कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिए Farhan Akhtar ने बढ़ाए हाथ
फरहान अख़्तर अपने प्रोडक्शन एक्सल मूवीज के जरिए कई एनजीओ को डोनेशन देंगे साथ ही इन एनजीओ की लिस्ट भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमे हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायू, रसोई ऑन व्हील्स, दे इंडिया जैसी कई एनजीओ का नाम है। इसके जरिए कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन सिलिंडर, खाना और दवा पहुंचाने का काम किया जाएगा। फरहान ने लिखा, “इसके जरिए हम ऑक्सीजन से लेकर एंबुलेंस तक जमीनी तौर हम सभी लोगों की मदद करेंगे।
Tags: Bollywood, farhan akhtar, donation, COVID-19 Patient, NGO
Courtesy: Navbharat times
फोटो: Times Of India
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर के वैक्सीन कीमतों पर उठाए सवालों का कंगना ने दिया जवाब
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा जारी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमतों पर सवाल उठाया है। ट्वीटर पर उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन 600 रुपये की मिल रही है, जोकि बाकी देशों के मुकाबले कहीं अधिक है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने बताया कि भारत को कच्चा माल दूसरे देशों से लेना पड़ता है और अब अमेरिका ने कच्चा माल देने से मना कर दिया है।
Tags: kangna ranaut, farhan akhtar, Covishield vaccine, Coronavirus
Courtesy: Abplive
फोटो: The Envoy Web
नेशनल बॉक्सर को ऑटो चलाते देख भावुक हुए फरहान अख्तर
सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो एक नेशनल बॉक्सर आबिद खान का है जो अपना जीवन यापन करने के लिए ऑटो चलाने का काम करने पर मजबूर हैं। इस वीडियो को शेयर कर फरहान अख्तर ने बॉक्सर की मदद के लिए उनकी जानकारी भी मांगी है। बता दें, फरहान अख्तर अपनी अगली फिल्म 'तूफान' में एक बॉक्सर के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म मई 21 को अमेजन… read-more
Tags: farhan akhtar, sports, Boxing, Motivation
Courtesy: Jagran News