फ़ोटो: Zeenews.in
जम्मू कश्मीर में अभिनेता इमरान हाशमी पर बरसे पत्थर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग खत्म करके जम्मू कश्मीर के पहलगाम के मार्केट में सैर करने निकले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी व उनके साथियों पर पत्थरबाजी हुई है। जानकारी है कि पत्थरबाजी अज्ञात लोगों ने की है और अब पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147,148, 370, 336, 323 लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इमरान अपनी आगामी फिल्म "ग्राउंड जीरो" की शूटिंग कर रहे हैं जो सेना के जवान की कहानी पर आधारित है।
Tags: Emraan Hashmi, Jammu and Kashmir, Stone Pelting, film shoot
Courtesy: Aajtak
फोटो: 5Pillars
पैगंबर मोहम्मद की बेटी पर बनी फिल्म, इमाम ने किया विरोध
ब्रिटेन की सरकार ने पैगंबर मोहम्मद की बेटी पर बनी फिल्म "The Lady of Heaven" का विरोध करने वाले इमाम कारी आसिम को पद से बर्खास्त कर दिया है। इमाम कारी आसिम में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग का समर्थन किया था। प्रतिबंध किए जाने की मागं के विरोध में ये कार्रवारई सरकार ने की है। सरकार का कहना है कि इमाम ने अभिव्यक्ति के अधिकार को सीमित करने का समर्थन किया है।
Tags: Movie, film, film shoot, paigambar mohammad
Courtesy: AAJTAK NEWS
फोटो: Hindustan Times
टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म से करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड के दिग्ज फिल्म मेकर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अबतक फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जैस्मीन फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष चव्हाण करेंगे, जो इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लोनेरेंजर और ज़ी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है।
Tags: Jasmine Bhasin, Mahesh Bhatt, vikram bhatt, film shoot
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Nation
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने शुरू की फिल्म 'सुखी' की शूटिंग
शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सफल सहयोग के बाद, टी-सीरीज और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट फिल्म "सुखी' का निर्माण करने वाले हैं। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग मार्च 1 से पंजाब में शुरू हो चुकी है। शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म की डायरेक्ट सोनल जोशी और… read-more
Tags: Bollywood, Bollywood Actress, Shilpa Shetty, T-Series, film shoot
Courtesy: NDTV India
फोटो: BHN News
नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ नुपुर सैनन की पहली फिल्म "नूरानी चेहरा" की शुरू हुई शूटिंग
बॉलिवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन की फिल्म नूरानी चेहरा' की शूटिंग फरवरी 14 को वैलेंटाइन डे के मौके पर शुरू हुई। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका एक मजेदार टीजर पोस्टर भी जारी किया। नुपुर सेनन ने भी फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नवानियत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के सहयोग से… read-more
Tags: film shoot, Movie Poster, poster release, Bollywood Debut
Courtesy: India TV
फोटो: Zee News
गदर 2 का शूटिंग हुई शुरु, वायरल हो रही फोटोज
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर हिट फिल्म "गदर 2" की शूटिंग शुरु हो गई है। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से मुहूर्त के फोटोज शेयर किए है। उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए धन्यवाद कहा। फोटो में सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के गेटअप में दिख रहे है। इसकी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में… read-more
Tags: Ameesha Patel, Sunny Deol, gadar 2, film shoot
Courtesy: NDTV NEWS
फोटो: Mint
OnePlus ने अपने स्मार्टफोन से शूट कर डाली एक पूरी फीचर फिल्म
OnePlus ने अपने स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro 5G से 2024 नाम की एक पूरी फीचर फिल्म शूट कर डाली है। OnePlus ने मशहूर फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ मिलकर यह कारनामा कर दिखाया है। विक्रमादित्य का कहना है कि फिल्म निर्माता के तौर पर मैं हमेशा नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का इच्छुक रहा हूं। यह फिल्म कोरोना महामारी में आई बुरी परिस्थितियों को दर्शाती है। फिल्म 2024 को नवंबर 23 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
Tags: Film 2024, oneplus 9 pro, film shoot, vikramaditya Motwani
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Indian Express
शूटिंग के दौरान घोड़े की मौत होने से निर्देशक मणिरत्नम के खिलाफ दर्ज हुआ केस
निर्देशक मणिरत्नम पर शूटिंग के दौरान हुई घोड़े की मौत को लेकर PETA, पशु कल्याण बोर्ड ने शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही घोड़े के मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल, पिछले कई महीनों से मणिरत्नम की निर्देशन में बन रही फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग चल रही है। हैदराबाद में शूटिंग के दौरान एक घोड़े की दुर्घटनावश मौत हो गई जिसके बाद पशु कल्याण बोर्ड ने निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Tags: Maniratnam, film shoot, PETA, Film Director
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Masala
फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए विदेश जाएंगे सलमान खान और कटरीना कैफ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ अगस्त 18 को ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट और क्रू के साथ विदेश रवाना होंगे। यह इंटरनेशनल शेड्यूल 45 दिन का होगा, जिसके लिए एक जेट किराए पर लिया गया है। सलमान खान और कटरीना कैफ रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया जैसे पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्य में शूटिंग करेंगे।
Tags: Salman Khan, Katrina Kaif, Bollywood, film shoot
Courtesy: tv9hindi
फ़ोटो: Patrika
संजय दत्त संग काम नही करना चाहती थी श्रीदेवी, संजय दत्त ने बताई असल वजह
दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी कभी संजय दत्त के काम नही करना चाहती थी। खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया कि,वो श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। वे एक दिन उनसे मिलने हिम्मतवाला के सेट पर पहुंचे। नशे की हालत में धुत्त संजय उनके मेकअप रूम में घुस गए। श्रीदेवी ने देखते ही संजय के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। इसका श्रीदेवी पर बहुत बुरा असर पड़ा। फिर उन्होंने संजय दत्त संग काम नहीं करने का निर्णय ले लिया था।
Tags: Sanjay Dutt, Shreedevi, interview, film shoot
Courtesy: Aajtak News