Indian Railways Food

फोटो: Zee News

IRCTC में फरवरी 14 से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को मिलेगा पका हुआ खाना

भारतीय रेलवे ने फैसला क‍िया है क‍ि आईआरसीटी फरवरी 14 से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को पका हुआ खाना देने की सुविधा शुरु करेगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 22, 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि  कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद पिछले महीने से 80% ट्रेनों में कुक्‍ड फूड की सर्व‍िस शुरू कर दी गई थी।

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 04:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Railways, IRCTC, FOOD-DELIVERY SERVICES, cooked food

Courtesy: Aaj Tak

Delhi people stand with corona patients

फोटो: The Wire Hindi

कोरोना महामारी में दिल्ली वालों ने दिखाई दरियादिली

दिल्ली के जामिया नगर निवासी शारिख हुसैन पिछले दस दिनों से हर दिन 500-700 लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं। इसके अलावा वो नोएडा,गाजियाबाद आदि शहरो में भी ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करा रहे है। वहीं शुभम चावला अपनी मां और भाई के साथ मिलकर मॉम्स किचन के द्वारा कोविड मरीजों को मुफ्त में खाना दे रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना भी एसओएस मैसेज के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 04:13 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi, provide, oxygen, Oxygen Supply, FOOD-DELIVERY SERVICES

Courtesy: Amarujala News

Food delivery boy

फ़ोटो: Getty images

फ़ूड डिलीवरी बॉय पर 66 महिलाओं से रेप का आरोप, घटना जान चौंक जाएंगे आप

देश की नामी फ़ूड डिलीवरी कंपनी के एक डिलीवरी बॉय पर 66 महिलाओं से रेप करने का आरोप लगा है। घटना पश्चिम बंगाल के हुगली की है जहां विशाल वर्मा नामक एक व्यक्ति को सीरियल बलात्कारी कहा गया और पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की गई। दरअसल यह महिलाओं से फीडबैक मांगता था और फिर उनके नम्बर पर व्हाट्सएप मेसेज व वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करता था। घटना के खुलासे के बाद चुचुड़ा थाने की पुलिस ने विशाल वर्मा और उसके साथी को जेल का रास्ता दिखा दिया है।

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 06:48 AM / by आकाश तिवारी

Tags: FOOD-DELIVERY SERVICES, rape, West Bengal

Courtesy: Aajtak