Netherland Vs Ukraine

फोटो: Goal.Com

यूरो कप 2020: नीदरलैंड ने यूक्रेन को हराकर किया जीत से आगाज

यूरो कप 2020 में जून 13 को एम्सटरडैम एरीना के मैदान में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूक्रेन को 3-2 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में 27 मिनट के भीतर में 5 गोल दागे गए। मैच के अंतिम क्षणों में नीदरलैंड के डमफ्रीज ने गोल करके इस रोमांचक मुकाबले एमीन अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।  

सोम, 14 जून 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Netherlands, Football, sports

Courtesy: Abp Live

EURO CUP 2020

फोटो: SB Nation

यूरोप में आज से होगा यूरो कप 2020 का आगाज

फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले टूर्नामेंट यूरो कप 2020 का घमासान जून 11 से शुरू होगा। यूरो कप 2020 को पहले जून 12 से जुलाई 12, 2020 को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला तुर्की और इटली के बीच रोम में खेल जाएगा, जिसे लेकर फुटबॉल प्रशंसकों के मन में काफी उत्साह है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Football, World, sports

Courtesy: TV9 Hindi

Khela hobe scheme launch in bangal

फ़ोटो: Aaj Tak

बंगाल चुनाव में प्रसिद्ध हुये 'खेला होबे' के नारे को बंगाल सरकार ने दिया स्कीम का रूप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से प्रसिद्ध हुये 'खेला होबे' नारे के बाद अब TMC, बंगाल में खेल होबे स्कीम लेकर आई है। युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और फुटबॉल में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 'खेला होबे' स्कीम के तहत क्लब को फुटबॉल दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के खेल विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले हफ्ते से फुटबॉल बांटने की प्रक्रिया चालू की जायेगी। हर ज़िले में ऐसे क्लब की लिस्ट बनाई जाएगी जो फुटबॉल खेलते हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 08:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bangal goverment, TMC, Khela hobe, Football

Courtesy: Aajtak News

ISL

फोटो: Khel Now

फुटबॉल लीग आईएसएल के प्लेइंग-11 में शामिल होंगे 4 विदेशी खिलाड़ी

फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 विदेशी प्लेयर ही खेल पाएंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार फील्ड पर एक समय में कम से कम 7 भारतीय खिलाड़ी होना आवश्यक है। यह नए नियम कोच एंड प्लेयर सिलेक्शन गाइडलाइंस ऑफ फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने जारी किए हैं। बता दें, पिछले सीजन कम से कम 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो सकते थे।

बुध, 09 जून 2021 - 12:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Football, Indian Super League, guidelines, STARS

Courtesy: Dainik Bhaskar

Football

फोटो: TELEelegraph India

किरन रिजिजू ने किया फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन को आर्थिक मदद देने का एलान

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन को आर्थिक मदद पहुँचाने का एलान किया है। भारतीय टीम को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट करने वाली संगीता सोरेन गुजारा करने के लिए ईट-भट्ठे का काम करने को मजबूर हैं। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीटर पर उनको मदद पहुंचाने की जानकारी साझा की "मुझे फुटबॉलर संगीता सोरेन के बारे में बताया गया है, जल्द ही उनको वित्तीय मदद दी जाएगी "।

read-more

मंगल, 25 मई 2021 - 02:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Football, Kiran Rijiju, helping hands, representation

Courtesy: Zee News

Brazil plane crash

फोटो: The new daily

ब्राजील में विमान दुर्घटना में हुई 4 कोरोना पॉजिटिव फुटबॉलरों की मृत्यु

ब्राज़ील के फुटबॉल क्लब पालमस के चार कोरोना वायरस पॉजिटिव फुटबॉलरों की प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई। ब्राज़ील के उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह प्लेन उड़ने से थोड़ी पहले ही रनवे से स्लिप हो गया, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मृत्यु हो गई। क्लब ने जानकारी देते हुए बताया की “ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए गोयनिया जा रहे थे. ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे इसीलिए इन्हे निजी… read-more

सोम, 25 जनवरी 2021 - 02:23 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Brazil, plane crash, Football

Courtesy: Aajtak News

Lionel Messi

फोटो: Goal.com

लिओनेल मेस्सी पर लगा जर्सी उतारने का जुर्माना

मशहूर फुटबॉलर लिओनेल मेस्सी ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी जर्सी उतार दी थी। जिसके बदले स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने उनपर 600 यूरो (720 डॉलर, 53,738 रुपये) का जुर्माना लगाया है। स्पेनिश लीग में ओसासुना के खिलाफ गोल करने के बाद मेस्सी ने बार्सिलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स… read-more

गुरु, 03 दिसम्बर 2020 - 07:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lionel Messi, Diego Maradona, Football, footballer

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Belgium Team

फोटो: DNA India

FIFA: 5 महीने के बाद फिर से शुरू हुई फुटबॉल गतिविधियां

पांच महीने के बाद सितम्बर 17 को फीफा पुरुष वर्ल्ड रैंकिंग रिज्यूम हो गई है, और इसकी टॉप चार टीम्स की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है।  टॉप चार में बेल्जियम के बाद फ्रांस, ब्राज़ील और इंग्लैंड की टीम्स शामिल हैं। कोरोना वायरस के संकट की वजह से फुटबॉल गेम की गतिविधियों को रोक दिया गया था। दिसंबर की शुरुआत में 2022 विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप तय किया जाएगा।

शुक्र, 18 सितंबर 2020 - 01:04 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: 2022 FIFA World Cup, Football, Belgium

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Czech Republic

फोटो: The Times

चेक गणराज्य ने किया नयी टीम का निर्माण, 23 खिलाडियों को किया शामिल

कुछ समय पूर्व चेक गणराज्य की टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसी कारण अब नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में होने वाले अगले मैच के लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम बदलकर नयी टीम तैयार की है। इस टीम में 23 खिलाडियों को शामिल किया गया है, इन खिलाडियों में से केवल दो खिलाड़ियों ने ही नेशनल लेवल के मैच खेले हैं। 36 वर्षीय  डिफेंडर रोमन हूबनिक को इस टीम का कप्तान बनाया गया है।

सोम, 07 सितंबर 2020 - 02:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: CZECH REPUBLIC, Football, Football Team

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Lionel Messi

फोटो: Insider

लिओनेल मेसी ने लिया बार्सिलोना में बने रहने का फैसला

फुटबॉलर लिओनेल मेसी ने अब बार्सिलोना को छोड़ने का फैसला बदल लिया है। मेसी ने बताया है कि अब वे 2020-21 में भी बार्सिलोना की तरफ से ही खेलेंगे, क्योंकि वे बार्सिलोना से हुए विवाद को कोर्ट में नहीं ले जाना चाहते हैं। वो बार्सिलोना क्लब के मैनेजमेंट से बेहद निराश है, इसलिए वो क्लब छोड़ना चाहते थे। मेसी ने बताया की, ''मैं इस क्लब से बेहद प्यार करता हूं, इसलिए मैं जबर्दस्ती यहां रुक रहा हूं। ''

रवि, 06 सितंबर 2020 - 04:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lionel Messi, Barcelona, Football

Courtesy: NEWS 18