Theater

फोटो: English.Sakshi.com

हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है 'विश्व रंगमंच दिवस'

विश्व रंगमंच दिवस हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है। 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने इसकी शुरुआत की थी। इस मौके पर लोगो के बीच रंगमंच के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए के रंगमंच कलाकार कई समारोह का आयोजन करते हैं। इस दिन विश्व में से एक रंगमंच के कलाकार को खास संदेश देने के लिए चुना जाता है जिसे 50 भाषाओं में अनुवाद करके विश्व के तमाम अखबारों में छापा जाता है। भारत की ओर से यह मौका साल 2002 में गिरीश कर्नाड को मिला था।

शनि, 27 मार्च 2021 - 05:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: world theater day, Theater, artist, actors, Girish Karnad

Courtesy: Abp Live