फ़ोटो: Aaj Tak
थिएटर और प्ले करने के समय ऐसे दिखते थे किंग खान, संजय रॉय ने बताया पूरा सच
इन दिनों शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तह तस्वीर शाहरुख खान के थिएटर और प्ले करने के समय की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दुबले-पतले शाहरुख खान और संजय रॉय किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपने साथियों संग नजर आ रहे है। संजय रॉय ने बताया कि ये तस्वीर उस समय की है। जब वे डायरेक्टर बैरी जॉन के प्ले रफ क्रॉसिंग के लिए कोलकाता रवाना होने वाले थे।
Tags: Bollywood, Shah Rukh Khan, Theater, play
Courtesy: Aajtak News
फोटो: English.Sakshi.com
हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है 'विश्व रंगमंच दिवस'
विश्व रंगमंच दिवस हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है। 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने इसकी शुरुआत की थी। इस मौके पर लोगो के बीच रंगमंच के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए के रंगमंच कलाकार कई समारोह का आयोजन करते हैं। इस दिन विश्व में से एक रंगमंच के कलाकार को खास संदेश देने के लिए चुना जाता है जिसे 50 भाषाओं में अनुवाद करके विश्व के तमाम अखबारों में छापा जाता है। भारत की ओर से यह मौका साल 2002 में गिरीश कर्नाड को मिला था।
Tags: world theater day, Theater, artist, actors, Girish Karnad
Courtesy: Abp Live