फोटो: The Financial Express
Goldman Sachs का अनुमान, 13 फ़ीसदी हो सकती हैं भारत की जीडीपी ग्रोथ
Goldman Sachs ने अपने पूर्वानुमान में सुधार करते हुए वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी के 13 फीसद की रफ्तार से ग्रोथ करने का अनुमान जताया है। Goldman Sachs ने नवंबर 17 को जारी रिपोर्ट में कहा हैं कि, 'अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी के 13 फीसद की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, वित्त वर्ष 2021 में इसमें 10.3 फीसद की गिरावट का अनुमान है।' मूडीज ने भी जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान को 8.1 बढ़ाते हुए वित्तवर्ष 2021 के लिए 8.6 कर लिया हैं।
Tags: GDP, INDIS'S GDP, GOLDMAN SACHS
Courtesy: Dainik Jagran