Bird Flu

फोटो: ABP News

Bird Flu: महाराष्ट्र के ठाणे में 25 हजार पक्षियों को मारने का दिया आदेश

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में करीब 100 मुर्गियों की अचानक मौत हुई। ठाणे के कलेक्टर नार्वेकर ने कहा पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर में आने वाले करीब 25 हजार पक्षियों को मार दिया जाएगा। ठाणे जिला परिषद के सीईओ डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा पुणे की प्रयोगशाला में मृत पक्षियों के नमूनो को परीक्षण के लिए भेजा गया जिसमें पता चला पक्षियों की मृत्यु H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई थी।

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 11:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Bird-Flu, H5N1 Virus, poultry

Courtesy: Zee Bussiness

Bird Flu

फोटो: Aaj Tak

पक्षियों के बाद अब इंसानों में भी मिल रहा है बर्ड फ्लू, रुस में मिला नया मामला

रूस के एक शख्स में बर्ड फ्लू के वायरस की मौजूदगी मिली है जिसके बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। इसकी जानकारी रूस की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को भी दे दी गई है। बता दें कि बर्ड फ्लू फैलाने के लिए कई वायरस जिम्मेदार होते हैं लेकिन इसमें H5N1 को खतरनाक माना जाता है। क्योंकि यही वायरस इंसानों में बर्ड फ्लू के संवाहक के तौर पर काम करता है और उन्हें इसका शिकार बनाता है। 

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 04:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bird-Flu, Russia, WHO, H5N1 Virus

Courtesy: Aaj tak