Twitter

फोटो: CNN

लाखों ट्विटर यूजर्स का पर्सनल डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध

लाखों ट्विटर यूजर्स का पर्सनल डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके लिए 30,000 डॉलर या करीब 23.96 लाख रुपये कीमत तय की गई है। यह डाटा ट्विटर डाटाबेस में मौजूद एक बग के चलते लीक हुआ, जिसे इस साल की शुरुआत में फिक्स किया गया था। हालांकि, फिक्स किए जाने से पहले बग की मदद से हैकर्स ने करीब 54 लाख यूजर्स का डाटा ऐक्सेस कर लिया था।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 03:44 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Twitter, Personal Data, Bug, Hackers

Courtesy: Amar ujala

Hackers

फोटोः Simplilern

रूस की मुश्किलें बढ़ा सकती है 'हैकर्स की आर्मी '

यूक्रेन की सुरक्षा के लिए साइबर स्पेस में वॉलंटियर हैकर्स की फौज तैयार की जा रही है। जानकारों के मुताबिक हैकर्स की 'आईटी आर्मी' में करीब 2,60,000 लोग शामिल हो चुके हैं। हैकर्स एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के जरिए चीजों तक पहुंचते हैं। हैकर्स के पास कई रूसी कंपनियों और संस्थानों की सूची है जिन्हें वे टारगेट करते हैं। साइबर सेना के प्रभाव को आंकना मुश्किल है। IT सेना ने रूस की अंतरिक्ष एजेंसी की चिंता भी बढ़ा दी है।

गुरु, 03 मार्च 2022 - 07:00 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, Hackers, Cyberwar

Courtesy: Zee News

hacker

फोटोः clearrisk

अज्ञात हैकर ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट किया हैक, यूक्रेन की मदद के लिए मांगे डोनेशन

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीटर अकाउंट फरवरी 27 की सुबह हैक हो गया। हैकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सभी दान यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा।" उन्होंने लिखा "यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े रहने की जरूरत है। क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन भी स्वीकार की जा रही है।" आईटी… read-more

रवि, 27 फ़रवरी 2022 - 02:40 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Hackers, twitter handle, BJP Leader

Courtesy: India TV

Go First Airline Twitter Handle Hacked

फोटो: Times Now News

हैक हुआ गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर हैंडल अकाउंट

लो-कॉस्ट कैरियर गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट जनवरी 24 की शाम हैक कर लिया गया। एयरलाइन के हैंडल अकाउंट पर सोमवार रात करीब 8.25 बजे "अमेजिंग" और "ग्रेट जॉब" जैसी पंक्तियों को ट्वीट किया गया। एक आधिकारिक बयान में, एयरलाइन ने कहा, "GO FIRST आपको सूचित करना चाहता है कि एयरलाइन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है। सभी संबंधित टीमें मामले को जल्द से जल्द बहाल करने और नियंत्रण हासिल करने के लिए जांच कर रही हैं। 

मंगल, 25 जनवरी 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: go first airline, twitter handle hacked, Hackers

Courtesy: Navbharat Times

Punjab National Bank

फोटो: Mint

PNB के सर्वर में सेंधमारी से उजागर होती रही व्यक्तिगत जानकारी: Cyber X9

साइबर सुरक्षा कंपनी Cyber X9 के अनुसार PNB के सर्वर में सेंधमारी हुई है, जिससे 18 करोड़ ग्राहकों का व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा करीब सात महीने तक सार्वजनिक रहा। इससे बैंक के पूरे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम और प्रशासनिक कंट्रोल का एक्सेस खुला हुआ था। इस रिपोर्ट के आने के बाद पीएनबी ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि की थी, हालांकि बैंक ने सर्वर में सेंधमारी से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के खुलासे से इनकार किया है।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 02:20 PM / by अमित व्यास

Tags: PNB, Cyber Security, Hackers

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Crime

फोटो: India Today

साइबर सेल की ईमेल आईडी पाकिस्तान के हैकरों ने की हैक

महाराष्ट्र के मुंबई ईस्ट साइबर डिवीजन की ईमेल आईडी हैक हो गई है। पाकिस्तान के हैकरों ने ईमेल आईडी हैक कर डाटा चोरी करने का प्रयास भी किया है। हैकरों ने पलिस वालों को फिशिंग ईमेल भेजे है। इस ईमेल में पीडीएफ रिपोर्ट फाइल है, जिसे डाउनलोड करते ही डाटा चोरी होता है। इस संबंध में महाराष्ट्र साइबर विभाग ने पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं कि ऐसे ईमेल को ना खोला जाए। 

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Mumbai cyber police, Mumbai Cyber Crime Department, Hackers, Pakistani hackers

Courtesy: ABP News

Aimim twitter account hacked

फ़ोटो: The Quint

हैक हुआ AIMIM का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने लगाई एलन मस्क की फ़ोटो

राजनीति के भाईजान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का ट्विटर अकाउंट जुलाई 18 को हैक हो गया है। उनके ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क और डीपी भी एलन मस्क की लगा दी है। हाल ही में ओवैसी ने यूपी की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था। ट्विटर ने जुलाई 17 को AIMIM के यूपी चीफ का ट्विटर अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि, इसे अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था।

रवि, 18 जुलाई 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: AIMIM, Asaduddin Owaisi, Twitter, Hackers

Courtesy: Aajtak News