Eating almonds reducing belly fat

फोटो: NPR

बेली फैट को कम करने में मददगार है बादाम: अध्ययन

जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार रोजाना 40 ग्राम बादाम का सेवन करने से शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जिससे पेट की चर्बी कम होती है। पेट की चर्बी, फैट का एक खतरनाक रूप है जिसकी वजह से उम्र से पहले ही हृदय रोग होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। प्रोटीन से भरपूर बादाम में गुड और हेल्दी फैट होता है, जो बॉडी मास इंडेक्स को बनाए रखता है जिससे पेट के आसपास मौजूद चर्बी कम होती है।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 08:28 PM / by Shruti

Tags: Health & Lifestyles, almonds, Research Report, Heart attack, BELLY FAT

Courtesy: Zee News