फ़ोटो: Opindia
कर्नाटक: दलित व्यक्ति का जबरन धर्मांतरण कराकर बनाया मुसलमान, पुलिस ने दर्ज किया केस
कर्नाटक के हुबली से जबरन इस्लामिक धर्मांतरण का मामले सामने आया है जिसमें अब पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित श्रीधर गंगाधर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है की अत्तावर रहमान नामक व्यक्ति ने उसका जबरन धर्मांतरण कराया है। गंगाधर के अनुसार अब उसका नाम मोहम्मद सलमान कर दिया गया है और उसे आरोपियों द्वारा बीफ खाने के लिए बाध्य कर मारपीट भी की गई है।
Tags: Conversion, Karnataka, Islam, hubli
Courtesy: Live hindustan