फोटो: The Fiery Vegetarian
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है स्वीट कॉर्न
कब्ज गैस एसिडिटी की समस्या में स्वीट कॉर्न का सेवन फायदेमंद होता है। स्वीट कॉर्न में भरपूर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के लिए बहुत काफी फायदेमंद होते हैं। स्वीट कॉर्न में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहयक होता है। स्वीट कॉर्न में विटामिन ए और विटामिन बी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जिससे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Tags: sweet corn, eyesight, CONSTIPATION, IMMUNITY POWER
Courtesy: Newstrack
फोटो: Health Shots
सेहत लिए फायदेमंद होती है तोरई
शुगर लेवल को कण्ट्रोल में रखने के लिए रोजाना तोरई की सब्ज़ी का सेवन करें। इसमें भरपूर मात्रा में पेप्टाइड और एल्कलाइड मौजूद होते हैं जो शरीर में इंसुलिन के लेवल को कंट्रोल में रखते हैं। तोरई में राइबोफ्लेवीन, जिंक, कॉपर, आयरन, मैग्निशियम, थियामिन जैसे तत्वों की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाती है। तोरई में एनाल्जेसिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो सिर दर्द कम करने में मदद करते हैं।
Tags: ridge guard, IMMUNITY POWER, MIGRINE
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: The Scientist Magazine
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये उपाय
शरीर की कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए रोज सुबह उठने और रात में सोने का समय निश्चित होना चाहिए। नाश्ते से लेकर हर खाने का समय भी तय होना चाहिए। योग, प्राणायाम या व्यायाम करने से भी इम्यूनिटी में इजाफा होता है। हेल्दी डाइट जैसे मौसमी फल, सब्जी, सलाद, जूस का सेवन करने से भी इम्यूनिटी बढ़ती है। आयुष पद्धति अपनाकर भी इम्यूनिटी में इजाफा किया जा सकता है। गिलोय से भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Tags: Immunity, IMMUNITY POWER, immunity booster, weak immunity
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Times of India
बिना पैसे खर्च किए इम्यूनिटी बढ़ाने का ये है सबसे आसान तरीका
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मजबूत इम्यूनिटी होना बहुत जरुरी है। इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए सबसे जरुरी है सूरज की रोशनी, जिससे शरीर को विटामिन डी मिलता है जो शरीर को इम्यूमिटी देता है। शरीर के लिए सुबह की धूप लेना सबसे उपयोगी होता है। विटामिन डी पाने के लिए व्यक्ति को रोज कम से कम आधा घंटा सूरज की रोशनी में बैठना चाहिए। विटामिन डी के लिए अंडे, मछली का सेवन भी किया जा सकता है।
Tags: Immunity, IMMUNITY POWER, covid 19
Courtesy: Zee News
फोटो: India Tv News
World happiness day 2021: हंसी में छिपा है सेहत का राज
हर साल मार्च 20 को वर्ल्ड हैपिनेस डे मनाया जाता है। खुश रहना सेहत के लिए भी जरूरी होता है। विश्व भर में यह दिन खुशी के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। अगर आप खुश रहते हैं तो ये आपकी लिए इम्युनिटी बूस्टर का काम करता हैं और आप स्वस्थ रहते हैं। खुश रहने के लिए अपनी रूचि में ध्यान लगाएं,ऐसा काम करें जिसे करने में आपको खुशी मिलती हो। हर काम में जीतने के लिए न दौड़ें। एक स्टडी के मुताबिक पॉजिटिव और खुश रहने वालों का जीवन ज़्यादा लम्बा होता हैं… read-more
Tags: World Happiness day, 2021, IMMUNITY POWER, health care
Courtesy: Zee News
फोटो: Navbharat Times
सेहत के लिए फायदेमंद होता है गाय का दूध
गाय के दूध का नियमित सेवन हमारी पाचन, पित्त और गैस की समस्या को दूर करने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और साथ मस्तिष्क की कार्य क्षमता को बढ़ाता हैं | गाय का दूध कैल्शियम की कमी को पूरा करने के साथ, बाल झड़ने की समस्या को भी दूर करता हैं। गाय के दूध में कैरोटीन होता है जो आँखों की रौशनी को बढ़ाता है। गाय का दूध टीबी के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
Tags: health benefits, Benefits of Cow Milk, IMMUNITY POWER
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Her Zindagi
वजन घटाने में मदद करती है संतरे के छिलकों की चाय
संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी वायरस, एंटी कैंसर जैसे गुण मौजूद होते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से स्वैलिंग और स्किन कैंसर की समस्या से बचाव होता है। जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उन्हें नियमित रूप से संतरे के छिलकों की चाय का सेवन करना चाहिए। रोजाना संतरे की चाय पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव होता है। संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है… read-more
Tags: ORANGE PEELS TEA, Cancer, IMMUNITY POWER
Courtesy: Pnajab Kesari