फोटो: Google
नवंबर महीने में तीन बार होगी मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आने वाले नवंबर महीने में तीन बार तीन अलग वर्चुअल फोरम पर मुलाकात होने वाली है। एससीओ की नवंबर 10 को होने वाली बैठक, ब्रिक्स की 21 और जी-20 की नवंबर 22 को होने वाली बैठकों में दोंनो की मुलाकात होगी। सीमा विवाद शुरु होने के बाद पहली बार मोदी और जिनपिंग एक दूसरे से मुलाकात करेंगे।
Tags: India, India-China face off, India-China Standoff
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Times of India
India-China Standoff: चीन ने लगाया भारतीय सेना पर झूठा आरोप
भारत और चीन के बीच लद्दाख की नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई महीनों से विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में चीन उल्टा भारत पर चीनी सेना को उकसाने का आरोप लगा रहा है। 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने एक आर्टिकल में झूठे दावे करते हुए लिखा है कि, 'जून में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने ज्यादातर चीन के खिलाफ ही कार्रवाई की है। आर्थिक और सैन्य रूप में भारत चीन से पीछे है, लेकिन इसके बावजूद भी क्यों चीन को उकसाने का रिस्क ले रहा है?'
Tags: India-China Standoff, India-China Border, Global Times
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR